About
The Operation Sindoor Cup
Operation Sindoor Cup कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का उद्देश्य 22 अप्रैल 2025—यह वो दिन था जब पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निहत्थे सैलानियों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। धर्म पूछकर 26 निर्दोष नागरिकों को गोली मार दी गई, और हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़ दिए गए। आतंकियों का मकसद साफ़ था—देशवासियों को धर्म के नाम पर बांटना और आपस में लड़ाना।
लेकिन वे अपने मंसूबों में नाकाम रहे। देशवासियों ने एकजुटता दिखाई और देश की अखंडता व संप्रभुता के साथ खड़े नज़र आए।
6 मई 2025—देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया। इस अभियान के तहत पहलगाम हमले का बदला लेते हुए, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया और 100 से अधिक आतंकियों का सफाया कर दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ सफल रहा, बल्कि भारत की सेनाओं ने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को यह सख़्त संदेश भी दिया—
“अब हर आतंक का जवाब ऑपरेशन सिंदूर जैसा ही होगा।”
आज पूरा देश अपनी सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम पर गर्व महसूस कर रहा है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्वित होकर वीर सैनिकों को बधाई दे रहा है।
इसी कड़ी में, हमारे वीर सैनिकों को समर्पित “ऑपरेशन सिंदूर कप”—एक सद्भावना क्रिकेट मैच—का आयोजन 29 जून 2025 को कानपुर के Green Park International Cricket Stadium में किया जा रहा है।
यह मुकाबला सांसद एकादश और सेना एकादश के बीच खेला जाएगा l
देश के वीर सैनिकों के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को समर्पित यह मैच, माननीय कानपुर सांसद श्री रमेश अवस्थी जी के नेतृत्व में, कानपुर जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम को नमन करते हुए, ऑपरेशन सिंदूर कप के अंतर्गत एक देशभक्ति-प्रधान सांस्कृतिक संध्या और सद्भावना क्रिकेट मैच की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
हम भारत की सेनाओं के साहस, निष्ठा और बलिदान को सलाम करते हैं।
जय हिंद! जय हिंद की सेना!
